सिकंदरपुर में गुंडा एक्ट के तहत तीन का चालान

सिकंदरपुर (बलिया)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस की सक्रियता क्रमशः बढ़ती जा रही है. लोगों को पाबंद करने व बदमाशों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के तीन व्यक्तियों को गुंडा एक्ट के तहत चालान किया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि चालान होने वालों में शिव प्यारे कठौड़ा,  ओमप्रकाश चकखान व भोला चक बलदेव है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’