गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के बसपा के पूर्व प्रत्याशी विनोद राय को पार्टी के साथ अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बात की जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश भारती उर्फ गुड्डू ने दी.
उन्होंने बताया कि जोनल कोआर्डिनेटर राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली के निर्देश पर उन्हें पार्टी से निकाला गया है. अपने निष्कासन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विनोद राय ने कहा कि मैंने तो उसी दिन लखनऊ में ही पार्टी छोड़ दिया था, जिस दिन गुंडा, माफियाओं का विरोध करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया. विनोद राय ने कहा कि मैं मरते दम तक माफियाओं का विरोध करता रहूंगा. इस चुनाव में जो भी इन माफियाओं को हराएगा मैं उसकी मदद करुंगा.