बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में किए गए अस्थाई समायोजन को शासन ने निरस्त कर दिया है. कहा गया है कि सभी लोग अपने मूल विद्यालय में मूल पद पर कार्यभार ग्रहण कर योगदान करें. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में अस्थाई समायोजन को निरस्त करते हुए सभी शिक्षकों को मूल विद्यालय में वापस कर दिया है.
शिक्षा प्रेरकों से लिया जा रहा शिक्षकों का काम
खंड शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सहरस पाली सनाथ पांडेय के छपरा, नेत्र लाल के छपरा सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण कर अस्थाई रूप से समायोजित शिक्षकों को मूल पद पर भेजने की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया. शासन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से कई विद्यालय एकल हो गए हैं. कई विद्यालय पर शिक्षकों का घोर अभाव हो गया है. ऐसी परिस्थिति में कई विद्यालय पर शिक्षा प्रेरक भी शिक्षण कार्य में सहयोग कर रहे हैं.