बैरिया में उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बैरिया (बलिया)। क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्साह व देशभक्त के जज्बातों की धूम रही. जगह जगह ध्वजारोहण, राष्ट्र गान व विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया.

तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार, पंचायत भवन कोटवा पर प्रधान जनक दुलारी देवी, थाना बैरिया पर कोतवाल केके तिवारी आदि विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं पर संस्था अध्यक्षों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता कायम रखने का संदेश दिया.

राधिका विलास मंदिर चकिया में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, भाषण, प्रहसन और कारगिल युद्ध की झांकी स्वरुप लघु नाटिका प्रस्तुत कर अभिभावकों वह दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया. शाम तक सड़कों व रास्तों पर तिरंगा का लोगो, पोस्टर, ध्वज, बैज के साथ छात्र छात्राओं की चहल पहल देखी गई. राष्ट्रीय पर्व का सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’