गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के चर्चित सपा नेता एवं जनता जनार्दन इण्टर कॉलेज गांधी नगर के प्रबन्धक राजेश राय पप्पू के बडे पिता राममूर्ति राय का 13 जनवरी को गुरुवार को वाराणसी स्थित हेरिटेज हास्पिटल में निधन हो गया था. स्व राममूर्ति राय एआरटीओ चंदौली नरेंद्र कुमार राय के पिता थे. राममूर्ति राय के निधन के पश्चात समस्त वैदिक क्रिया कर्म गाजीपुर जनपद के पैतृक गांव लट्ठूडीह में सम्पन्न हो रहा है.
25 जनवरी दिन बुधवार को दोपहर से रात्रि तक शुद्धि भोज एवम् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. शोक संवेदना प्रकट करने वालों का इस समय तांता लगा है. जनपद के कोने कोने से शुभचिंतक, रिश्तेदार हर पार्टी के लोग पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पुरे किनवार वंश के साथ पूरे पूर्वान्चल एवं बिहार से भी लोग जुटेंगे. कार्यक्रम के लिए सभी को निमंत्रण पत्र भेजा रहा है. सारी व्यवस्थाओं को अरविन्द राय अमुअ खुद देख रहे हैं. इस कार्यक्रम को एक यादगार कार्यक्रम बनाने में राय परिवार के अरविन्द राय अभियंता, राजेश राय पप्पू, आशीष राय गोलू, हिमांशु राय, हिमांशु राय, अभिजीत राय हर्ष,पौरुष राय, आदित्य राय, अंशु राय, निशू राय समेत सभी परिवार के सदस्य एवं सभी रिश्तेदार व शुभचिंतक लगे हैं.