19 हजार लोगों को इन्कम टैक्स का नोटिस  

इलाहाबाद। 21 से 30 दिसंबर के बीच बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट के रूप में मोटी रकम जमा करने वाले आयकर विभाग के राडार पर हैं. बैंकों से सालाना सूचना रिटर्न (एआईआर) मिलने के बाद विभाग ने मंडल में 19 हजार से अधिक बैंक खाते चिह्नित किए हैं, जिनमें नोटबंदी के अंतिम दिनों में 25 से 60 लाख रुपये तक जमा हुए हैं. कुछ ऐसे भी खातों का पता चला है, जिनमें एक करोड़ या उससे अधिक रकम भी जमा की गई है. ऐसे व्यक्तियों, एजेंसी, कंपनी और संस्थाओं को अब नोटिस जारी किया जा रहा है. इसमें उनसे देरी से रकम जमा करने का कारण पूछा जा रहा रहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE