इलाहाबाद। भाजपा और सपा ने इलाहाबाद और कौशाम्बी जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
भाजपा ने शहर पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह, शहर उत्तरी से हर्षवर्धन वाजपेयी, शहर दक्षिणी से नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, फाफामऊ से विक्रमजीत मौर्य, फूलपुर से प्रवीन पटेल, करछना से पीयूष रंजन निषाद, बारा से डॉ. अजय भारती, कोरांव से राजमणि कोल को मैदान में उतारा है. कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र से संजय गुप्ता, सिराथू से पप्पू पटेल और मंझनपुर से लाल बहादुर को टिकट दिया है.
उधर, समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद जिले के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र से अंसार अहमद, मेजा से रामसेवक पटेल, करछना से उज्जवल रमण सिंह, शहर पश्चिम से ऋचा सिंह और शहर दक्षिणी से हाजी परवेज अहमद को प्रत्याशी बनाया है. कौशाम्बी जिले के चायल से चन्द्रबली पटेल, मंझनपुर से हेमंत टुन्नू और सिराथू से वाचस्पति को उम्मीदवार बनाया है.