लगा गोया जलजला आ गया

माफी पिपरा गांव से लौटकर कृष्णकांत पाठक

pathak_50शहर कोतवाली क्षेत्र के माफी पिपरा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद करीब दो ढाई बजे अचानक ज्यादातर घरों में 11000 वोल्ट का हाईटेंशन करेंट दौड़ने लगा. गांव में अफरा-तफरी मच गई. ज्यादातर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल कर रोने चीखने चिल्लाने लगे. लगा गोया जलजला आ गया. इसी बीच कई लोग करेंट की चपेट में आ चुके थे.

मौत ने अस्पताल पहुंचने तक की मोहलत नहीं दी
विकासखंड दुबहड़ के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख व सपा नेता भूल्लू खां का बेटा आमिर खां (25) व उनका भतीजा साकिन (18) पुत्र मुन्ना खां गंभीर रूप से झुलस चुके थे. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. उधर, चांद खां की बेटी खुशी (12) तथा अंकित वर्मा (17) पुत्र भरत वर्मा भी गंभीर रुप से झुलस गए थे. दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य झुलसे लोगों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज कराया गया.

high-tension-people_700

सपा नेता के शुभचिंतकों का रेला उमड़ा
घटना की खबर पाते ही समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, परमात्मानंद पांडेय, उदयपुर के ग्राम प्रधान बबलू खान मौके पर पहुंच गए. उनके पीड़ित परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. लखनऊ से पूर्व मंत्री नारद राय भूल्लू खां को फोन पर इस दुख की घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिया. सदर उप जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर हर प्रकार की प्रशासनिक मदद देने का आश्वासन दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’