सोनबरसा में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ

बैरिया (बलिया)। निकटवर्ती सोनबरसा गांव में बृहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. सात दिनों तक चलने वाला यह यज्ञ गांव के पारसनाथ लाल  शिवालय पर होगा.

दयाशंकर पाठक के सानिध्य में चलने वाले इस यज्ञ में  शुक्रवार को अरणी मंथन व पंचांग पूजन का कार्यक्रम  होगा. यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन सायंकाल धर्मानुरागी नर-नारियों के लिए प्रवचन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित नर-नारी भगवन नाम का जय घोष करते हाथी, घोड़े, ढोल, नगाड़े के साथ बैरिया, लालगंज होते हुए सतीघाट बहुआरा गंगा तट पर पहुंचकर जल लिए. यह छठा अद्भुत रहा. कलश यात्रा में मुख्य रूप से प्रभात रंजन उपाध्याय, शिवजी उपाध्याय,  अमन केशरी,  प्रशांत उपाध्याय,  धीरेश सिंह, मिथिलेश सिंह आदि सैकड़ों लोग रहे.