भरौली (बलिया)। बुधवार की रात में नहर से पानी पटवन के दौरान दो पक्षों में चटकीं लठियां. इस वारदात में 60 वर्षीय गंगा दयाल गम्भीर रूप से घायल हो गए. यह मामला कोरंटाडीह चौकी क्षेत्र ग्राम सभा नसीर पुर मठ का है.
सूत्रों के अनुसार बीती रात को गंगादयाल अपने खेत में नहर से पानी पटा रहा था. इसी बीच उक्त गांव के सन्त बचन पुत्र शिव बचन, राजेश पुत्र शिव दयाल के बेटे पानी पटा रहे 60 वर्षीय वृद्ध के साथ तकरारत करने लगे. इसी बीच राजेश एवं सन्त बचन ने गंगादयाल पर लाठी डंडे से हमले बोल दिए. गंभीर चोट की वजह से वह वहीं बेहोश हो गए. तब तक इसकी सूचना गांव वालों को मिल गई. गांव वालों ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरी पार्टी अपने आप नरही थाने चली गई. समाचार लिखे जाने तक किसी पर नरही प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.