बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। नगर संसाधन केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में शनिवार को कन्या जूनियर चैक व प्रावि बनकटा नम्बर-एक के छात्र-छात्राओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सतीश चन्द्र कालेज के बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं शानदार हैं. सरकार हर एक बिंदु पर शिक्षा की बेहतरी के लिए काम कर रही है. जरूरत इस बात की है कि भविष्य को संवारने के लिए अभिभावकों एवं अध्यापको के बीच बेहतर सम्पर्क स्थापित हों. इस मौके पर सह समन्वयक प्रमोद चन्द्र तिवारी, अजय सिंह, सर्वेश सिंह, डॉ. शशि भूषण मिश्र, अमरेश ओझा, इश्तियाक अहमद, श्वेता सिंह, इंदु सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.