2000 लोग उड़ाएंगे पतंग, वोटरों को करेंगे जागरूक    

इलाहाबाद। बारह विधानसभा क्षेत्र के साथ इलाहाबाद सूबे का सबसे बड़ा जिला है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी संजय कुमार ने वोटरों को जागरूक करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएं हैं और चुनाव से जुड़े सभी अफसरों से इसके क्रियान्वयन को कहा है.

इसी क्रम में 21 जनवरी को झूंसी पुल पर 2000 लोग पतंग उड़ाकर वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. इन पर वोटिंग की महत्ता को दर्शाने वाले स्लोगन होंगे . इसके अलावा वाल पेंटिंग की जायेगी, जिस पर एक-एक वोट के महत्व को दिखाया जायेगा . जिला विद्यालय निरीक्षक को कहा गया है कि सभी बूथों का निरीक्षण कर लें और जो कमियां हों उसको तत्काल दूर कर दिया जाय . मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकालने का निर्णय लिया गया है . दिव्यांग जनों के लिए बूथों पर सुविधजनक व्यवस्था बनाने का भी निर्देश डीएम ने दिये हैं. दिव्यांग जनों को बूथों तक लाने तथा वोटिंग  में मदद करने का काम एनसीसी कैडेट करेंगे. जिला प्रशासन की मंशा है वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाया जाय, यह तभी सम्भव है जब लोग जागरूक हों.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE