चांददियर चौराहे पर पुलिस ने फिर बरामद किए 70,000

बैरिया (बलिया)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उड़ाका दल द्वारा परिवहन जांच के दौरान मंगलवार की दोपहर चांददियर चौराहे पर पुलिस ने फिर अवैध ढंग से परिवहन करते हुए 70 हजार रुपए बरामद किया है. उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट विजय शंकर राय, उप-निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व रविंद्र प्रताप यादव अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान बिहार के तरफ से आने वाले ट्रक यूपी 72 टी 70 71 के ड्राइवर मोहम्मद सरफराज के पास सिर्फ 70 हजार रुपये बरामद हुए.

ड्राइवर ने बताया कि वह पुणे से मुजफ्फरपुर अदरक लेकर गया था. इसकी कीमत अन्य चेक ड्राफ्ट के साथ यह नकदी है. गाड़ी में तेल डलवाने, आकस्मिक खर्च आदि के लिए यह पैसा है. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे ने ड्राइवर से पूछताछ की. संतोषजनक प्रमाण न दे पाने के चलते पैसे को सीज कर के चालक को रसीद पकड़ा दी गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE