गाजीपुर। पुलिस इस समय आचार संहिता के पालन के लिए अपने अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय है. इसी के तहत करीमुद्दीनपुर थाने के एसआई अशोक कुमार गुप्ता अपने हमराहियों इम्तियाज अली एवं गंगा राम रत्ना के साथ रविवार की रात में ताजपुर क्षेत्र में गस्त पर थे. इसी बीच सूचना पर की ताजपुर निवासी सलीम पुत्र मन्नान जो जिला बदर का लिस्टेड है, को घर मे मुर्गा खाते समय दबोच लिया. इस बारे में थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया ऐसे लोगों की सही जगह जेल है.