युवाओं से भारत के नवनिर्माण में सहयोग का आह्वान

बांसडीह। क़स्बा स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे छात्र नेता अश्विनी  के नेतृत्व में सोमवार युवा जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री  केतकी सिंह रही.

बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के सहयोग से ही भारत के प्रधान मंत्री मोँदी बने है. युवाओं से आग्रह किया कि शहीद व सेनानियों के सपनों का भारत निर्माण में आप सब सहयोग करें. साथ ही केंद्र द्वारा सर्व समाज के कमजोर असहाय व गरीब तबके के लिए चलाई जा रही योजनाओं को गांव गांव जा कर लोगों को समझाएं और उतर प्रदेश को विकास व बेहतर सरकार देने का प्रयास करें. वहीँ लिट्टिल सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधान मंत्री ने युवाओं को रोजगार सहित अनेक योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. जहां युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा, वहीँ हम युवा जुड़ने का काम करेंगे.  कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज दुबे, दीपक तिवारी, आनन्द सिंह, अभिनन्दन सिंह, भानु प्रकाश पाण्डेय, अरुण सिंह, धनजी मिश्र, दुर्गेश मिश्र आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता सौरभ सिंह व संचालन अश्विनी सिंह लिटिल ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE