बलिया में आठवीं तक के स्कूल मंगलवार तक बंद

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने ठंड व गलन के मद्देनजर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. अब 18 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे. यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. बीएसए ने यह आदेश दिया है कि अवकाश के दौरान सभी स्टाफ विद्यालय पर मौजूद रहेंगे.

उधर, इलाहाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार ने 16 जनवरी को भी आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. अलीगढ़ जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बढ़ती हुई ठंड को देख एलकेजी से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी 18 जनवरी तक बढ़ा दी है. नौवीं व उसके बाद के सभी कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से चलेंगी.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’