5200 बच्चे भाग लेंगे अंजू देवी प्रोत्साहन कॉम्पिटीशन में

बांसडीह/सहतवार (बलिया)। सहतवार स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल के तत्वावधान में स्वर्गीय अंजू देवी प्रोत्साहन कॉम्पिटीशन जनपद के विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रबंधक  राजीव सिंह पप्पू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5200 बच्चे भाग लेंगे.

जिले के सहतवार स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल,  श्री चैन राम बाबा इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर, सीआरबी चिल्ड्रन एकेडमी, रेवती के मनस्थली एजुकेशन सेंटर, बैरिया के भारतीय सदन, सुखपुरा के महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान बांसडीह के अंकुर पब्लिक स्कूल बलिया के ब्रेन मैपिंग एकेडमी आदि स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा 15 जनवरी को 11:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चे को  रुपये 11000 द्वितिय को 5100 एवं तृतीय को 2500 प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 10 फरवरी को किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’