

गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीन पुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के असावर स्थित ईंट भट्ठे से 40 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की है. यह शराब एसआई उमेश चन्द्र विश्वकर्मा एवम कान्सटेबिल हरेराम गिरी के द्वारा की गयी.
करीमुद्दीन पुर थानान्तर्गत गन्धपा बिशुनपुरा तिराहे के पास स्थित आम के बागीचे से 65 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ नन्दू बिन्द पुत्र फुलचन्द बिन्द को भी गिरफ्तार किया गया. इस बरामदगी के बारे में एसआई अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की वे और कान्सटेबिल शिव बाबू बाबू मिश्रा रात में गश्त पर निकले थे, उसी समय मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मौके पर पहुंच कर गिरफ्तारी की.
