आज भी भारतीय युवाओं को प्रेरित करते हैं विवेकानंद

दुबहर (बलिया)। एसजी पब्लिक स्कूल अडरा,  घोड़हरा में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

सर्वप्रथम प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र , छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक अन्नपूर्णा नंद तिवारी ने कहा कि स्वामी जी के कृत्य आज भी भारत के युवाओं के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में अपने ओजपूर्ण भाषण से यह सिद्ध कर दिया कि भारत विश्व गुरु है. आज भी आधुनिक विज्ञान में उनके मौखिक एवं लिखित वक्तव्य प्रैक्टिकल में सत्य सिद्ध हो रहे हैं. इस अवसर पर रमेश चंद गुप्ता, धर्मराज सिंह, परमानंद चौबे, रोहित सिंह, दीपक सिंह, जूही वर्मा, पूर्णिमा सिंह, प्रिया पाठक, पूजा यादव, विकी राय, देवेंद्र प्रताप सिंह, नीलम पांडेय, मोहम्मद इमरान, बृजेश पाठक, त्र्यंबक पांडेय, गांधी आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE