भोपतपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलटा, तीन घायल

सहतवार/रेवती (बलिया)। बुधवार के शाम साढ़े पांच बजे के क़रीब बिनहाँ-भोपतपुर मार्ग पर भोपतपुर गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बलिया भेजा गया.

हादसे में पलटा ट्रैक्टर. (फोटो – रितेश तिवारी)

ग्राम सभा पकहां निवासी श्रीपति राजभर (50), भोला राजभर (25) एवं रामदास राजभर (45) ट्रैक्टर के ट्रॉली पर बैठकर मज़दूरी करने के लिए कहीं जा रहे थे. अभी भोपतपुर गांव के सामने ट्रैक्टर पहुंचा ही था कि असन्तुलित होकर पलट गया. इस हादसे में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से बलिया भेजा गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE