आश्रम संकीर्तन नगर श्रीपालपुर में विशेष आयोजन कल से

बैरिया (बलिया)। हर साल की तरह इस साल भी 10 जनवरी से 12 जनवरी, 2017 तक खपड़िया बाबा की 32वीं पुण्य तिथि विशेष आयोजन किया जा रहा है. आश्रम संकीर्तन नगर, श्रीपालपुर, चाँदपुर, बैरिया में मानस स्मारक मंदिर तथा श्री स्वामी जी के पंद्रह भिन्न-भिन्न रोचक, प्रेरक एवं आश्चर्यजनक अवस्था के मंदिर एवं एक आकर्षक भिक्षाटन वाला प्रसंग मूर्तियों के माध्यम से प्रभावी रूप से व्यक्त किया गया है. उनमें तथा मुख्य द्वार पर स्थित कलाकृति में अवस्थित विशेषताओं को एक पुस्तक में संकलित किया गया है, वह पुस्तक उक्त अवसर पर उपलब्ध होगी. मालूम हो कि आश्रम संकीर्तन नगर सन 2007 से ही भारत सरकार द्वारा पर्यटक क्षेत्र घोषित हो चुका है. 10 जनवरी से मानस स्मारक मंदिर में श्रीरामचरित मानस का पाठ अनवरत चलेगा. तीन दिनी इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 से दो बजे तक अमरमणि त्रिपाठी (विन्ध्याचल) का प्रवचन भी होगा.

पौष पूर्णिमा 2017 के कार्यक्रम

  • 10 जनवरी को सुबह पाठात्मक लघुरुद्र एवं दिन में 02:10 बजे समाधि पूजन तथा भव्य आरती
  • 11 जनवरी को  अभिषेकात्मक लघुरुद्र
  • 12 जनवरी को हवनात्मक लघुरुद्र एवं प्रसाद वितरण
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’