बंदर के उछल कूद के चलते बुजुर्ग महिला छत से गिरी

रेवती (बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में रविवार को अपने छत पर बैठ धूप सेंक रही 65 वर्षीय महिला बन्दर द्वारा धक्का दिए जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई. घायल को परिजन निजी साधन द्वारा सीएचसी रेवती पहुंचाए. वहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार त्रिकालपुर निवासी कलावती देवी (65) पत्नी विसुनदेव सिंह रविवार को दोपहर बाद तीन बजे अपने छत पर बैठी धूप सेंक रही थी. इसी दौरान बन्दर उन पर कूद गया. इसकी वजह से वह छत से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’