यूपी 100 के 52 वाहन गाजीपुर पुलिस के हवाले

गाजीपर। आखिरकार शुभारम्‍भ के ढाई सप्‍ताह बाद जनपद पुलिस को यूपी 100 के 52 वाहन सौंप दिए गए.

शनिवार को यूपी 100 जीप जिले के सभी थानों को भेजी गई. इस दौरान शहर की सडकों पर अचानक सायरनों की गूंज ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. पुलिस अधीक्षक अरविन्‍द सेन ने बताया कि जिले को कुल 52 वाहन प्राप्‍त हुए हैं, जो लोगों को आवश्‍यकता पडने पर तत्‍काल पुलिस सुविधा मुहैया करायेगे. उन्‍होेंनेे बताया कि इससे अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में सहूूलियत मिलेगी. आज इसी क्रम में करीमुद्दीन पुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र ने बताया की हमारे यहां भी शनिवार की शाम दो गाड़ियां पहुंच गयी हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE