डीएम-एसपी अचानक पहुंचे सिकंदरपुर

सिकंदरपुर (बलिया)। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है.

इसी के साथ छोटे-बड़े अधिकारियों के दौरे का क्रम भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक राम प्रताप सिंह शनिवार को दोपहर में अचानक यहां पहुंचे, जहां बस स्टेशन व नगर चौराहा पर कुछ देर खड़ा हो, अन्य बातों  के अलावा राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व कटआउट की स्थिति के बारे में जायजा लिए. बाद में नवानगर, बंसी बाजार, मालदा आदि चट्टियों का जायजा लेते बिल्थरारोड की तरफ चले गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’