
बैरिया (बलिया)। इस भीषण ठंड मे बैरिया तहसील प्रशासन कागज पर ही अलाव जलाने मे जुटा है. पिछले साल की तुलना इलाके मे ठंड का कहर ज्यादा है और सरकारी अलाव की व्यवस्था एकदम नहीं के बराबर. पिछले कई सालों से ठंड बढने पर तहसील क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन, रानीगंज बाजार मे प्राथमिक विद्यालय, रानीगंज चौक, बैरिया में तिराहा, बलिया व माझी टेम्पो स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों के राहत के लिए सरकारी अलाव की व्यवस्था होती थी.
इस साल शनिवार को शाम 6.04 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर अलाव नहीं था. अलाव वाले स्थल पर टेम्पो खड़ी थी. वहां खडे टेम्पो चालकों ने बताया कि तीन दिन पहले थोड़ी सी लकड़ी रखकर आग जलाने के बाद फोटो खीच कर लोग चले गए. अलाव आधे घण्टे में समाप्त हो गया. उसके बाद यहां कोई नहीं आया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कोटवा मोड़ पर एक अलाव दिखा जो शटरिंग के पटरे किराये पर देने वाले हरेन्द्र गिरि जलाये थे. यहां कोई सरकारी व्यवस्था नहीं थी. रानीगंज प्राथमिक विद्यालय के सामने अलाव का नाम निशान नहीं था. अलबत्ता 6.23 बजे रानीगंज चौक पुलिस पिकेट व 6.45 बजे बैरिया पुलिस पिकेट के पास कोई थोड़ी सी लकडी रख गया. शेष जगह अलाव का नामोनिशान तक नहीं दिखा.
यहां यह भी याद दिलाते चले कि पूर्व में यहां सरकारी कम्बल वितरण में भी अनियमितता की शिकायत की गयी. किसी ग्राम पंचायत को काफी अधिक तो किसी ग्राम पंचायत मे सिर्फ नाम ही किया गया. कुल मिला कर उपजिलाधिकारी बैरिया पिछले एक माह से अवकाश व चुनाव प्रशिक्षण व मीटिंग में ही व्यस्त हैं और यहां व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त है.