

बैरिया (बलिया)। कोटवां-सुदिष्टपुरी मार्ग पर स्थित ग्राम समाज के गड्ढे में बुधवार को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है.
बैरिया थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लाश अशोक राम पुत्र स्वर्गीय मुरारी राम निवासी दहियावां, ब्राह्मण टोला, थाना मुसाफिर चौक, जिला सारण (बिहार) की थी. वह बक्सा बनाने का कारीगर था और बासडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास रविंद्र गुप्ता के मकान में रहता था. सुदिष्टपुरी धनुष यज्ञ मेले में वह किसी बक्से के दुकानदार के यहां बतौर कारीगर आया था. इसकी जांच चल रही है. बलिया मोर्चरी में आकर उसके परिजनों ने पहचान की है. शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच पड़ताल चल रही है.
