रसड़ा (बलिया) | शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के गुरगुजपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण बृहस्पतिवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक भवन प्रभारी सतेन्द्र राय ने किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एबीआरसी बलवंत सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यापर्ण व द्वीप प्रज्वलित कर किया. सरस्वती वंदना कु. अर्पिता, नीतू एवं रंजीता ने प्रस्तुत किया. बतौर मुख्य अतिथि सतेन्द्र राय ने कहा की शिक्षा के द्वारा ही स्वयं तथा समाज का विकास हो सकता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास हो सकता है. ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष हर्षदेव ने कहा की शिक्षा ही वह पूंजी है, जिसके द्वारा सही मायने में समाज का विकास हो सकता है. इस मौके पर राधेश्याम सिंह, पवन सिंह, नन्दलाल राम, अरुण पाण्डेय, शिवजन्म राम, दीनबन्धु सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्रधान पौढरिया देवी तथा संचालन हंसनाथ यादव ने किया. आभार प्रधानाध्यापक सुरेश राम ने किया.