बर्तनों में अंतर है, पर पानी सभी में एक है

बांसडीह (बलिया)। सन्त निरंकारी वार्षिकी  समागम सदगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की असीम कृपा से मंगलवार को बांसडीह में आयोजित किया गया. इसमे  सन्त समागम के मुख्य हुजूरी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ज्ञान प्रचारक रहे.

उन्होंने समागम में आए भक़्त जनों से कहा कि निरंकारी मिशन कोई जाति धर्म नहीं है, एक आध्यात्मिक साझा मिशन है. बर्तनों में अंतर है, पर पानी सभी में एक है. आदमी अलग अलग है प्रभु सबमे एक है. नफरतों से नहीं, प्रेम से ही शांति संभव है. मानव प्रभु की सर्वोत्तम रचना और अंतिम रचना है. प्रभु को जानो सभी में एक प्रभु है. प्रभु को मानो और एक हो जाओ. यही सदगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज कहते है. समागम में मुखी सुजीत गुप्ता, आरके सिंह, गणेश यादव, विनोद सिंह, प्रदीप गुप्ता, मुन्ना चौहान, राजेंद्र राय, सरल, राजकुमार, शिवजी संतोष, कन्हैया, अतुल, राजकुमारी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’