बलिया। भारतीय राजनीति में युवाओं की भागीदारी एवं बेरोजगारी तथा अशिक्षा को दूर करने के मुद्दे को लेकर भारतीय युवा पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरेगी. उक्त बातें शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में गुरुवार को भारतीय युवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीत दुबे ने कहा कि देश में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले मंगल पांडेय ने अन्याय के खिलाफ लड़ा. आज उसी धरती पर मैं अपनी पार्टी को चुनाव में उतारने की घोषणा कर रहा हूं. आज जिस प्रकार बेरोजगारी एवं शिक्षा के अभाव में हमारी पीढ़ी एवं देश की जनता अपमानजनक जिंदगी जीने को मजबूर है, उसे हर हाल में सुधारा जाएगा.
कहा कि भारतीय युवा पार्टी उत्तर प्रदेश में लगभग 70 सीटों पर अपने युवा प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. आज हिंदुस्तान की सभी पार्टियां युवाओं के साथ धोखा कर रही हैं. किसी भी देश के युवा राष्ट्र की धरोहर होते हैं. युवाओं की ऊर्जा तथा उनके सकारात्मक ऊर्जा का सही उपयोग राष्ट्र के निर्माण में होना चाहिये. इसके लिए युवाओं को हर हाल में चुनौती देना होगा. इस मौके पर अर्जुन दुबे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र दुबे, अविनाश, अमृत उपाध्याय, जिला अध्यक्ष संपूर्णानंद दुबे, गडल, जितेंद्र यादव, गोलू , राजकुमार गुप्ता, मयंक पांडेय, सिकंदर खान, संदीप कुमार दुबे, आदि मौजूद रहे.