बांसडीह के सभासद पर यौनशोषण का आरोप

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के पिता ने आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सभासद जितेंद्र पटेल पर अपनी पुत्री के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पीड़ित का कहना है कि उक्त सभासद बीते तीन साल से उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए है. बीते 10 जुलाई को उसकी बेटी का विवाह तय था. सिंदूर दान से ऐन पहले लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया. कारण पूछे जाने पर लड़की ने इन तथ्यों का खुलासा किया.

पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई

लड़की के पिता ने दावा किया है कि उक्त सभासद ने झांसा देकर उसकी बेटी का इतने लंबे अरसे तक यौन शोषण या रेप किया है. लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सभासद को हिरासत में ले लिया है. मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है. खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट पंजीकृत नहीं हुआ था. हालांकि लड़की पिता (पीड़ित लड़की व उसके पिता का परिचय वैधानिक कारणों से जानबूझ कर सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है) ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’