

गाजीपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जंगीपुर विधान सभा मे विकास कार्यों को गति देने का काम किया है. सपा सरकार ने जंगीपुर विधान सभा क्षेत्र मे अन्य विधान सभाओं से अधिक विकास योजनाएं दी हैं.
यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र यादव ने सोमवार को जंगीपुर क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री द्वारा मिली सौगात के क्रम में सेखुवापुर भगवतीपुर पुल के शिलान्यास के दौरान कही. उन्होने कहा कि यह मेरे प्रयास से यह क्षेत्र का नौवां पुल होगा, जिसकी लागत करीब 1 करोड 87लाख होगी. डॉ. विरेन्द्र यादव ने बताया कि इस पुल की लम्बे अरसे से मांग की जा रही थी, जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने पूरा किया. इस पुल से बीस गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.

कार्यक्रम में जंगीपुर विधायक किसमती देवी द्वारा पूर्व मंत्री स्व. कैलाश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा कैलाश यादव अमर रहे के नारे भी लगाए गए. कार्यक्रम मे तमाम पार्टी पदाधिकारियों समेत भारी संख्या मे कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही.