बसपा, कांग्रेस व सपा को एक ही थैली के चट्टे बट्टे – चौहान

सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रदेश की पिछड़ी जातियों के पिछड़ने का मुख्य कारण सपा व बसपा सरकारों की उपेक्षा है. भाजपा ही पिछड़ों को सम्मान देने के साथ ही उनके सभी क्षेत्रों में उन्नयन कर सकती है. गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को मुख्य अतिथि के पद से संबोधित करते हुए पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह चौहान ने यह विचार व्यक्त किया.

बसपा, कांग्रेस व सपा को एक ही थैली के चट्टे बट्टे बताया और कहा कि सपा शासन में जाति विशेष को ही हर जगह तरजीह दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि सपा राज में भाजपा कार्यकर्ताओं को दबाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के नोट बंदी के निर्णय की सराहना किया. कहा कि यह पूरी तरह राष्ट्र हित में तथा काला धन वालों व आतंकियों के खिलाफ है. इससे देश के चलन से जाली नोट बाहर हो जाएंगे. 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में लेने की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की घोषणा की आलोचना की. कहा कि चुनाव में लाभ लेने के लिए ही उन्होंने यह घोषणा किया है. अनिल राजभर, देवेंद्र यादव, सांसद रविंद्र कुशवाहा, विनोद शंकर दुबे, केतकी सिंह, परशुराम मौर्य, संजय यादव, माधव गुप्ता, अच्छेलाल यादव, भगवान पाठक आदि ने भी अपने विचार रखा. पूर्व मंत्री राजधारी,  अरविंद कुमार राय, गणेश प्रसाद सोनी, अनिल बरनवाल, सकलदीप राजभर, अशोक कुमार राजभर, डॉ. उमेश चंद, प्रयाग चौहान आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शारदानंद साहनी व संचालन परमेश्वर प्रजापति ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE