खेल कूद में रेवती जिले में अव्वल – बीएसए

रेवती (बलिया)। बीआरसी प्रांगण में गुरुवार की देर शाम तक चले शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए बीएसए राकेश सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षा का ग्राफ बढा है. शिक्षक बच्चे यानि देश का भविष्य को राह दिखाते हैं ताकि हमारे नन्हे-मुन्हे एक दिन देश के क्षितिज पर अपनी रोशनी बिखेर सके.

कहा कि खेलकूद के मामले में रेवती जिले में अव्वल है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री सिंह ने 17 अवकाश प्राप्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया. खेलकूद सम्बन्धित पुरस्कार खेलकूद शिक्षक गिरीश कुमार, फहीमूल हक तथा निर्भय नारायण सिंह को दिया गया. कार्यकम में अभय शंकर पाण्डेय, सुनील सिंह, प्रेम जी चौबे, अरविन्द पाण्डेय, ममता सिंह, राजेश सिंह, लल्लन राम, धर्मेन्द्र ओझा, मुन्नु राम, राजीव सिंह, अब्दुल हन्नान, आदित्य नरायण, डॉ. राजेश पाण्डेय, रामबचन यादव, उपेन्द्र सिंह, अनिल वर्मा आदि रहे. अध्यक्षता गोपाल जी पाठक तथा संचालन अजीत सिंह व गिरीश कुमार ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE