

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
उमेश गुप्त, बिल्थरारोड
उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव में गुरुवार की रात हुई युवक की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। परिजन इसे सड़क हादसा मानने से इंकार कर रहे हैं और गांव के एक ठेकेदार पर योजनाबद्ध हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक प्रियांशु के पिता अनिल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे ने गांव के ही एक ठेकेदार की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। इसके बाद से ठेकेदार उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। जब प्रियांशु ने इनकार किया तो ठेकेदार ने अपने परिचितों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी।
अनिल कुमार के अनुसार, गुरुवार की रात प्रियांशु अपने मित्र कमलेश के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से प्रियांशु मौके पर गिर पड़ा। कमलेश ने हमलावरों की तस्वीर मोबाइल में खींच ली। परिजन घायल को तुरंत सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
रविवार को घटना के तीसरे दिन बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण उभांव थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपकर दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। मृतक के चाचा सुनील ने भी आरोप लगाया कि ठेकेदार की शिकायत वापस न लेने के कारण ही यह हत्या की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता सत्य प्रकाश जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, सरवन भारती, अरुण कुमार संगम, संतोष कुमार, शैलेंद्र महाराज, डॉ. नंद वर्मा, रामवृक्ष राजभर, प्रेमकांत बागी, जितेंद्र धनराज, राजकुमार राम, सोनू पटेल, वीरेंद्र राम, चंद्र जनरंजन, कवि अजीत कुमार, अरविंद गौतम, मोहम्मद इमरान, सुग्रीव राजभर, विनय कुमार, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और न्याय की मांग की।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

