शहीद पार्क चौक में अनशन प्रारम्भ

बलिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित व युवा नेता सागर सिंह राहुल ने  शहीद चौक पर स्वतत्रंता संग्राम सेनानी परिवार के बैनर तले अनिश्चित कालीन बेमियादी अनशन पुलिसिया बदसलूकी के खिलाफ शुरू किया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण  किया.

सेनानी संगठन के साथ छात्र संगठन, उत्तर प्रदेश मदरसा संगठन, मजदूर संगठन, भारतीय एकता सद्भावना मिशन व विभिन्न राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सागर सिंह को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत करवाया. इसके पहले इस प्रकरण की जानकारी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दी गई. इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, जुवेर सोनू प्रदेश अध्यक्ष मदरसा युनियन, उषा सिंह, शौकत अली, रहमत अली, अजय यादव, अरविन्द सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अनुज अग्रहणी, जगदीश शर्मा आदि सैकड़ों मौजूद रहे. संचालन जैनेन्द्र पाण्डेय मिन्टू ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’