गाजीपुर सिटी-कोलकाता वाया बलिया एक्सप्रेस का शुभारम्भ

गाजीपुर से विकास राय 

यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी सं0- 13121/13122 का उद्घाटन गाजीपुर सिटी से सोमवार को किया गया. तत्पश्चात नियमित गाड़ी का संचलन कोलकाता से 25 दिसम्‍बर को एवं गाजीपुर सिटी से 26 दिसम्‍बर से समयानुसार किया जायेगा. इस साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी सेवा का शुभारम्भ वाराणसी मंडल के औड़िहार रेलवे स्टेशन से रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया.


इसके साथ-साथ वाराणसी मंडल के औड़िहार-सारनाथ रेल खण्ड के दोहरीकृत रेल खण्ड का लोकार्पण भी औड़िहार रेलवे स्टेशन से ही रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी एसके कश्यप शाखाधिकारियों समेत उपस्थित रहे. गाजीपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी कोलकाता से प्रत्येक रविवार एवं गाजीपुर सिटी से प्रत्येक सोमवार को चलेगी. एलएचबी तकनीकी के 18 कोचों से युक्त इस गाड़ी की संरचना में छह साधारण श्रेणी, छह शयनयान श्रेणी, तीन वातनुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं दो एसएलआर श्रेणी के कोच लगाये गये हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE