रसड़ा (बलिया)। एचडीएफ सी बैंक स्थित एटीएम में शुक्रवार को पैसा ख़त्म हो जाने पर तोड़ फोड़ करने वाले गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया. नगर में एक मात्र एचडीएफसी बैंक का एटीएम शुक्रवार को सुबह से ही पैसा निकालने के लिये कड़ाके की ठण्ड में लंबी लाइन लगी थी. करीब तीन बजे एटीएम में पैसा ख़त्म हो गया. इसके बाद लाइन में लगे लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया. तभी सरायभारती निवासी आकाश सिंह पुत्र उदय नारायन सिंह ने एटीएम का शीशा तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को उक्त युवक को गिरफ्तार भी कर लिया. शाखा प्रबंधक अमित तिवारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर सुसंगत धाराओ में जेल भेज दिया.