कोहरे और अंधेरे में सफारी सवार सीधे गंगहर में चले गए

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत सोनाड़ी गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग दो बजे एक सफारी गाड़ी घने कोहरे में रास्ता न दिखाई देने के कारण गंगहर के पानी में चली गयी. सुहवल से सोनाड़ी रामबली राय के यहां आयोजित तिलकोत्सव में लोग इस पर सवार होकर आए थे.

भगवान का शुक्र है की  गंगहर में किनारे पर पानी कम था. रात दो बजे का समय कड़कड़ाती ठंड एवं जबरदस्त कोहरा. जिसमें रास्ता भी नहीं दिख रहा था. वैसे में गाड़ी के अचानक पानी में चले जाने से उसमें सभी सवार लोग हड़बड़ा गये. रात का समय घना कोहरा कड़ाके की ठंड में अचानक जान बचाने की गरज से किसी तरह से आनन फानन में सफारी का दरवाजा खोल कर लोग बर्फ जैसे पानी में से भीग कर लोग बाहर निकले. सबकी हालत खराब हो गई. सूचना पाकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “कोहरे और अंधेरे में सफारी सवार सीधे गंगहर में चले गए”

Comments are closed.