बलिया/वाराणसी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बलिया) डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के आदेश पर स्कूल का समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे कर दिया गया है. पहले यह समय सुबह 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे था. यह आदेश कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर प्रभावी होगा. आदेश का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है.
इसी क्रम में वाराणसी में भी कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, सवित्त एवं वित्तविहीन बेसिक शिक्षा परिषद, उप्र बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई एवं आइसीएससी से संचालित विद्यालयों के सुबह शुरू होने के समय में तत्काल प्रभाव से वृद्धि करते हुए 10 बजे से निर्धारित कर दिया गया है.
जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश के अनुपालन में साथ ही आदेश दिया गया है कि जनपद के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के समस्त प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य उक्त आदेश का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें. डीआईओएस डॉ. ओपी राय के मुताबिक उक्त आदेश का अनुपालन न होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.