Ballia News: इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया सतीश चंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण

Ballia News: IGNOU Assistant Regional Director inspected Satish Chandra College
Ballia News: इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया सतीश चंद्र महाविद्यालय का निरीक्षण

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

 

बलिया. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षा जून 2024, इग्नू के परीक्षा केन्द्र सतीश चंद्र कालेज, बलिया में संचालित की जा रही है जिसका औचक निरीक्षण इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डाॅ0 श्रवण कुमार पाण्डेय द्वारा 23.06.2024 को किया गया.

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के आई0डी0 कार्ड, प्रवेष पत्र आदि की गहनता से जांच की गयी. परीक्षा व्यवस्था एवं परीक्षा में लगे कर्मचारियों को उनके कार्य एवं कर्तव्य के बारे में डाॅ0 पाण्डेय द्वारा विधिवत मार्गदर्शन किया गया.
परीक्षा केन्द्र के केन्द्र अधीक्षक डाॅ0 शिवेन्दु त्रिपाठी ने परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से अवगत कराया.

डाॅ0 श्रवण कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर बताया कि इग्नू देश भर में अपने अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से वर्ष में दो बार प्रवेश (जनवरी एवं जुलाई सत्र) एवं दो बार परीक्षाओं (जून एवं दिसम्बर सत्र) का आयोजन करता है. परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न सूचना प्रसार तकनीकों के साथ-साथ भौतिक सत्यापन भी कराया जाता है.

इग्नू में जुलाई 2024 सत्र हेतु प्रवेश के लिए लिंक खुला हुआ है. डाॅ0 पाण्डेय ने अध्ययन केन्द्र के स्टाफ को विद्यार्थियों को पुर्नपंजीकरण तथा नये प्रवेष हेतु अपने क्षेत्र के लोगों तक परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन करने की सलाह दी.

इग्नू अध्ययन केन्द्र 2716 पर परास्नातक, स्नातक, डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्र स्तर पर कार्यक्रम संचालित है. जिसमें बी0ए0, बी0काम0, सी0एफ0एन0, एम0ए0 हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीतिषास्त्र, एम0काम0 इत्यादि रोजगारपरक कार्यक्रम में प्रवेष की सुविधा उपलब्ध है. उपरोक्त की जानकारी एवं प्रवेशहेतु किसी भी कार्य दिवस पर अध्ययन केन्द्र पर इच्छुक विद्यार्थी सम्पर्क कर सकते है.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’