बलिया में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस, देखिए जिले भर से आई तस्वीरें

Ballia Veer Lorik Yog

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

बलिया. पूरे जिले में 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारी उत्साह रहा। जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम वीर लोरिक स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के लिए नामित नोडल आवास आयुक्त बलकार सिंह भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामूहिक योगाभ्यास, आसन और प्राणायाम कराया.

वीर लोरिक स्टेडियम,बलिया

प्रभारी मंत्री द्वारा योग सप्ताह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, निबंध, भाषण, योगासन और स्लोगन,के विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत भी किया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय को प्रभारी मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर का मोमेंटो भेंट किया. जिलाधिकारी ने भी प्रभारी मंत्री को काशी विश्वनाथ मंदिर की मोमेंटो देकर सम्मानित किया.आयुष विभाग,बलिया द्वारा सामूहिक योग दिवस में शामिल सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की टी-शर्ट प्रदान किया गया .

प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग विधा भारत के द्वारा संपूर्ण विश्व और मानव सभ्यता को सबसे बड़ी देन है. यह भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति का हिस्सा है. यह उत्तर प्रदेश के लिए विशेष गौरव की बात है क्योंकि योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश और कर्मभूमि काशी है.

बेल्थरारोड में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में हुआ योगाभ्यास

बेल्थरारोड। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार की प्रातः में क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी को जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी।

Belthra Yoga
बेल्थरारोड

स्थानीय नगर के स्वामी विवेकानंद प्रभात शाखा, बेल्थरारोड में योग कार्यक्रम हुआ संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला सम्पर्क प्रमुख अमित जी, नगर कार्यवाह पवन जी, सह नगर कार्यवाह अजय जी, शारीरिक प्रमुख अशोक जी, सेवा प्रमुख हेमंत जी, प्रचार प्रमुख प्रदीप जी, सायं कार्यवाह आदित्य जी, सर्वजीत जी, प्रवीण जी, सुजीत जी, आशुतोष जी, गोरख जी, कमलेश जी, विवेक जी, संतोंष जी, डा० गणेश जी, कतार जी, पिन्टू जी, सुरेश जी, जय शिव जी, पंखुड़ी, अर्पिता आदि काफी संख्या में स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर में अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्यकर्मियों ने योग सम्पन्न किया। स्वास्थ्यकर्मियों में एके सिंह, कृष्ण कुमार, चन्द्रभान यादव, महेन्द्र तिवारी, आकाश रावत, रिंकू आदि शामिल रहे।

सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गांव में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं, कर्मचारी व सहकर्मी भी सम्मिलित हुए। जिससे योग का कार्यक्रम स्कूल के निदेशक डा. जे.आर. मिश्र एवं प्रिसिंपल श्रीमती शीला मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसमें उदित गुप्ता, श्याम जी, रवि प्रकाश ,जितेंद्र ,गायत्री शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा। स्काउट-गाइड के बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने विशेष योगदान दिये। सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार ने सभी का ढेर सारा आभार ब्यक्त करते हुए, शुभकामनाएं दीं।

बीआरसी कार्यालय सीयर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यालयकर्मियों एवं शिक्षकों ने योग का कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस योग शिविर में दीलिप कुशवाहा, कृष्णा नन्द सिंह, देवेन्द्र कुमार वर्मा, सोहराब अहमद, शमीम एकबाल सिद्दीकी, बजरंगी यादव, विवेक पटेल, आलोक रंजन, देवेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार दीपक सिंह एवं अनिल कुमार की देख रेख में मातहद कर्मियों ने योग शिविर में भाग लिया। इस मौके पर तहसील के नितेश कुमार सिंह, खेदन राम, प्रशान्त पासवान, अर्पण गुप्ता, राजकुमार, साकेत सिंह, सौरभ सिंह सोनू आदि शामिल रहे।

ब्लॉक सीयर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कर्मियों ने आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस शिविर में ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार गुप्ता, दीप चन्द, चन्देश्वर के अलावे राजेश यादव, अजय वर्मा, पंकज गिरि, रेशमा प्रजापति सहित अन्य कर्मी शामिल रहे।

 

सिकंदरपुर में छात्र-छात्राओं को समझाया गया योग का लाभ

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया में एन सी सी एवं एन एस एस के स्वयं सेवियों द्वारा योग जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया।

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर

योग प्रशिक्षक रवीश श्रीवास्तव ने योग के प्रमुख आसनो, उनसे प्राप्त होने वाले लाभ और उनकी बारिकियों का प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रमुख रूप से सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, अनुलोम -विलोम, भ्रामरी, कपालभाती इत्यादि योग का योगाभ्यास कराया जिसमें महाविद्यालय के सभी स्वयं सेवियों, छात्र -छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।

दुबह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बच्चों को कराया गया योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर, बलिया में विद्यालय के कला शिक्षक आरिफ अली अंसारी द्वारा योग शिक्षक के रूप में बच्चों को योग का अभ्यास कराया गया.

राम सिंहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर

विद्यालय के प्रधानाचार्य  सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, आशिफ अली अंसारी, भरत यादव, मदन राम, मनोज कुमार मिश्रा, जयप्रकाश कुशवाहा, अमित कुमार मौर्य आदि ने अपनी सहभागिता की.

 

बंधुचक में लगा योगाभ्यास शिविर

बलिया .अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बंधुचक स्थित नवयुग पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में नेहरू युवा केंद्र व भक्ति वसुंधरा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग के प्रशिक्षक रामजी पासवान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को योगाभ्यास कराया गया.

नवयुग पूर्व माध्यमिक विद्यालय

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए गंगा पुत्र धनुष दास महाराज ने कहा कि योग एक सतत प्रक्रिया है,   स्वस्थ तथा स्वच्छ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास नितांत आवश्यक है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर हरेंद्र यादव , सुनील पाठक , राकेश यादव, प्रियांशु पाठक , अभिषेक कनौजिया,  तारकेश्वर वर्मा, नागेंद्र यादव, राजकुमार यादव, शशि भूषण ठाकुर छोटू, रोशन पासवान, जनार्दन गोंड,आदि लोग मौजूद रहे.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’