अपने ही विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरे सपाई

बिल्थरारोड (बलिया)। सपा के पुराने कार्यकर्त्ता गजानंद यादव को पुलिस द्वारा मारने- पीटने से आक्रोशित सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक गोरख पासवान का बुधवार को रेलवे चौराहे पर पुतला फूंका.

बताया जाता है कि सपा कार्यकर्ता गजानन्द यादव को बीते शनिवार की रात उभांव पुलिस ने मारा पीटा. सपा का झण्डा फाड़ने के आरोप को लेकर सपा यादव मंच के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान की साजिश करार दिया. इन लोगों ने बुधवार को नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर विधायक गोरख पासवान का पुतला भी फूंका.

belthararoad_sp_1

साथ ही पुलिस द्वारा इस करवाई के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाये. उनका कहना था कि अगर दोषी पुलिस कर्मियो व अन्य के खिलाफ दो दिन के अन्दर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. पुतला फूंकने वालों में गजानन्द यादव, वीरेंद्र चौहान, नन्दू यादव, संजय यादव, अनिल यादव, हरेराम यादव आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’