दलीय सीमाएं टूट जाती हैं कृष्णानंद राय के शहादत दिवस पर

गाजीपुर। भाजपा विधायक स्व. कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर हर वर्ष दलीय सीमाएं टूट जाती हैं. पिछले वर्ष सपा नेता एवं पठान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर, सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुहम्मदाबाद अवधेश राय, बसपा प्रत्याशी विनोद राय सहित कई अन्य दलों के नेताओं ने भी स्व. कृष्णानंद राय में अपनी आस्था जताई थी.

बिहार प्रांत के भी कई जनप्रतिनधि जो दूसरे दलों में राजनीति करते हैं, उन्होंने भी शिरकत की थी. हैदर अली खान भले ही सपा में है, लेकिन हर साल बसनिया शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित करने अवश्य पहुंचते है. मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी विनोद राय भी बसनिया स्थित शहीद स्तंभ पर दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि कृष्णानंद जुल्म और आतंक के खिलाफ लड़ रहे थे. उनकी हत्या फिरकापरस्त ताकतों ने कर दी. ऐसी ताकतों को जब तक नेस्तानाबूत नहीं कर दिया जायेगा, तब तक कृष्णानंद राय को सच्ची को श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’