बलिया में भी पौधरोपण का रिकॉर्ड टूटा

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। पौधरोपण महा अभियान के तहत जनपद के 516. 5 हेक्टेयर भू-भाग पर सोमवार को 5,45,114 पौधे रोपे गए. उत्सवी माहौल में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने रसड़ा स्थित श्रीनाथ मन्दिर के परिसर में पीपल का पौधा रोपित करके महा अभियान का श्रीगणेश किया. डीएम के साथ एसपी मनोज कुमार झां, मुख्य वन संरक्षक रमेश चन्द्रा, राम अवतार सिंह, एडीएम बच्चा लाल मौर्य, मुम्बई से आए गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के पर्यवेक्षक झावेरी एवं नगरपालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित पत्रकारों ने पौधरोपण किया.

पौधों का संरक्षण अपनी संतान की भांति करें – डीएम

इसी कड़ी में राज्य महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की सलाहकार/राज्यमंत्री मीना तिवारी ने जनेश्वर मिश्र पार्क में पाकड़ एवं पीपल का पौधा रोपा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से सांसद नीरज शेखर ने जंगली बाबा इण्टर कालेज गड़वार में पीपल का पौधा लगाया. पौधरोपण महा अभियान में अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों, गणमान्य लोगों एवं आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिलाधिकारी ने रोपे गए पौधे को जीवित रखने के लिए पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम-एसपी ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए लोगों से अपील किया है कि रोपे गए पौधों की देखभाल, सुरक्षा एवं संरक्षण अपने सन्तान की भांति करें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE