शिक्षित बन कर राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने का आह्वान

बलिया। नेशनल कैडेट कोर का राष्ट्रीय व सामजिक विकास में अहम योगदान है. एकता व अनुशासन के जरिये कोर के कैडेट्स देश में व्याप्त समस्याओं का खात्मा करने के साथ ही देश को अग्रगण्य कर सकते हैं. इस आशय के विचार डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने व्यक्त किए.

विद्यालय में रविवार को एनसीसी दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबन्धक अनूप कुमार हेमकर ने एनसीसी के राष्ट्रीय निर्माण में महत्व पर विशद रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने पाक युद्ध के दौरान एनसीसी की भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि देश में बाह्य व आंतरिक चुनौतियों से एनसीसी के मूल मन्त्र एकता व अनुशासन के जरिये ही निबटा जा सकता है. प्रबन्धक हेमकर ने एनसीसी कैडेट्स से शिक्षित बनकर राष्ट्र का सुयोग्य नागरिक बनने व राष्ट्रीय विकास में अहम योगदान देने का आह्वान किया. इस मौके पर जय शंकर, ज्योत्सना व ज्योति ने मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य बनारसी यादव, एनसीसी के प्रभारी मनीष कुमार, ब्रज भूषण सिंह, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’