चाकूबाजी के आरोपी को बैरिया पुलिस ने जिनबाबा स्थान के पास से किया गिरफ्तार
निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
बैरिया (बलिया). स्थानीय पुलिस ने शनिवार को सुबह 9 बजे के लगभग NH-31 के किनारे जिनबाबा स्थान के पास से चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बैरिया थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के लिए चालान कर दिया. एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह एनएच-31 पर राघव सिंह के डेरा के पास हुई चाकूबाजी की घटना में आज शनिवार को आरोपी रविशंकर पांडेय उर्फ झलक पांडेय को बैरिया पुलिस ने जिनबाबा स्थान से गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सना चाकू पुलिस ने एनएच 31 के किनारे से झाड़ियों में से बरामद कर लिया है.
बताते चलें कि की शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे संजय सिंह उर्फ मोनू सिंह निवासी कर्णछपरा घर से बैरिया जा रहे थे कि राघव सिंह के डेरा के निकट एनएच 31 किनारे पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपी ने संजय सिंह पर चाकुओं में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
जब तक लोग घटना स्थल पर पहुँचते आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ. गंभीर रूप से घायल संजय सिंह का ईलाज बलिया सदर अस्पताल में चल रहा है.
-
वीरेंद्र नाथ मिश्र की रिपोर्ट