फौजी की मौत की सूचना से हुड़हरा गांव में कोहराम

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा उसकर गजियापुर के मौजा हुड़रहां गांव के एक जवान की नासिक में मौत हो गई है. इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

बताते चलें कि अशोक कुमार यादव पुत्र रामनारायण यादव नासिक में आर्मी के ड्राइवर की पोस्ट पर तैनात थे. गुरुवार की शाम को किसी कारण वश उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. रविवार शाम तक जवान का पार्थिक शरीर उसके घर पहुंचने की संभावना है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’