विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्व मंत्री ने किया शुभारंभ

Former minister launches Vikas Bharat Sankalp Yatra
विकसित भारत संकल्प यात्रा का पूर्व मंत्री ने किया शुभारंभ
मोदी एवं योगी के नेतृत्व में हो रहा चतुर्दिक विकास

दुबहर, बलिया. विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र के चकिया के बारी में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

प्रधान विनोद पासवान ने पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों को माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. प्राथमिक विद्यालय चकिया की बारी के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी एवं पूज्य मुख्यमंत्री आदित्य योगी के नेतृत्व में संपूर्ण भारत सहित उत्तर प्रदेश का चहुंओर विकास हो रहा है.

आमजन के कल्याण के लिए मोदी सरकार की जितनी जनकल्याणकारी योजनाएं भारत में लागू है, उतनी पूरे विश्व के किसी भी देश में नहीं हैं जिसके कारण भारत की 140 करोड़ जनता का सीना गर्व एवं गौरव से परिपूर्ण है.

कार्यक्रम में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कृषि विभाग, ब्लॉक, स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पोस्ट ऑफिस आदि का स्टॉल लगाकर मोदी सरकार एवं योगी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं मौके पर पात्र व्यक्तियों को योजना से आच्छादित किया गया.

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुन्ना, रितेश मिश्रा, प्रधान धर्मेंद्र यादव, मनीष पांडेय, धनु पांडेय, विनोद भारती, कमलेश पांडेय, विवेक पाठक, अरुण ओझा, घनश्याम पांडेय, लकी सिंह, भगवान यादव, तारकेश्वर गोड़, धर्मेंद्र तिवारी, दीपक पासवान, पवन गुप्ता, अनिल तिवारी, जितेंद्र सिंह, अजय पांडेय, तिरूपति पांडेय, सुरेंद्र राम, गंगासागर राम, श्रीभगवान चौधरी, परमात्मा आदि मौजूद रहे. संचालन मंडल अध्यक्ष अमित दुबे एवं शशिकांत चौबे ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के अंत में आयोजक ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने सभी का आभार व्यक्त किया.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/