कानून का रक्षक ही बना भक्षक
सार्वजनिक स्थान पर दारोगा उड़ा रहे धुएं का छल्ला
बलिया. 2017 में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के समय थाने के अंदर हो या फिर बाहर नशा नहीं करेंगे. न गुटखा खाएंगे, न खैनी और न ही सिगरेट पिएंगे. लेकिन बलिया रोडवेज के पास स्थित पुलिस पिकेट में तैनात दारोगा खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर धुएं का छल्ला उड़ाते नजर आए.
वैसे देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी के आदेश का आज तक बलिया के पुलिसकर्मी कभी पालन ही नहीं किए. आप किसी भी थाने में चले जाइए वहां आपको दारोगा हो मुंशी हो या फिर सिपाही, खैनी फटकते या फिर गुटखा कूचने के साथ—साथ धुएं का छल्ला उड़ाते नजर आ जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के सत्ता संभालने के बाद तम्बाकू नियन्त्रण कानून ‘कोटपा’ के तहत ताजनगरी आगरा में पहली बार सिगरेट और बीड़ी पीने वालों पर जुर्माना लगाया गया था. उस वक्त जांच टीम ने चार लोगों पर 300 रुपए का जुर्माना लगाया था.
इसे अभियान की शक्ल देते हुए 22 टीमें भी गठित की गई थी, जो पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करने वालों को ढूंढ रही थी. लेकिन जैसे—जैसे सरकार पुरानी होती गई, तम्बाकू नियन्त्रण कानून ‘कोटपा’ भी कानून के किताब में कैद होकर रह गया.
एसपी दारोगा को करें सस्पेंड: मनोज राय हंस
सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज राय हंस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 278 के अनुसार, जो कोई किसी स्थान के वायुमण्डल को स्वेच्छा दूषित करेगा कि वह जन साधारण के स्वास्थ्य के लिए, जो पड़ोस में निवास या कारोबार करते हों, या लोक मार्ग से आते जाते हों. ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीना एक दंडनीय अपराध है. दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर देना चाहिए.
एएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वीडियो अभी मैंने देखा नहीं. यदि सार्वजनिक स्थान पर दारोगा ऐसे सिगरेट पी रहे हैं तो संबंधित दारोगा के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/