


जमीनी विवाद में नामजद दस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
बलिया. बांसडीह कोतवाली पुलिस ने खरौनी गांव में जमीनी विवाद में हुए मारपीट के मामले में शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्ष के नामजद दस लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बताते चले कि खरौनी गांव के अजीत सिंह व रूपनारायन सिंह के परिवारों के बीच डीह की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. शनिवार को इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इसी दौरान एक पक्ष के एक युवक ने दूसरे पक्ष के एक युवक शिवप्रकाश पर भाले से वार कर दिया. जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा. जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया.
दोनों पक्षों द्वारा मारपीट चल ही रही थी कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने मारपीट को शांत कराते हुए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया.
पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के अजीत सिंह की तहरीर पर रूपनारायन सिंह, अंकित, अंशुमान, शिवप्रताप व पप्पू सिंह व दूसरे पक्ष के रूपनारायन सिंह की तहरीर पर मदन सिंह, अजीत, रोहित, राहुल व एक महिला बंसती देवी के नाम नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/